सीकर : लो कर लो बात! पुलिस थाने से ही चोरी हो गई बाइक, चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

By: Ankur Tue, 13 Apr 2021 3:34:30

सीकर : लो कर लो बात! पुलिस थाने से ही चोरी हो गई बाइक, चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

सीकर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां पुलिस थाने से ही बाइक चोरी हो गई। चार दिन बाद भी थाने से चोरी हुई बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया हैं। शराब तस्करी व मारपीट मामले में जब्त दो बाइक उद्योग नगर थाने से चोरी हो गई। थाने में तैनात 62 पुलिसकर्मियों में से किसी को भी इसका पता तक नहीं चला। बाइक मालिक वाहन को लेने आया तो चोरी का पता चला। इसी दरमियान पुलिस को पता लगा कि एक और बाइक गायब है।

मालखाने के एचएम हैड कांस्टेबल देवाराम ने नौ अप्रेल को दाे बाइक चाेरी हाेने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। हैरानी यह है कि 4 दिन बाद भी पुलिस कुछ भी सुराग नहीं जुटा पाई है। थानाधिकारी पवन चाैबे ने बताया कि थाने से बाइक गायब हाेने की सूचना एसपी काे दे दी थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच कर 14 फरवरी 2020 काे बाइक जब्त कर उद्याेग नगर थाने में खड़ी कर ली। आठ अप्रैल 2021 काे बाइक का मालिक जगदीश काेर्ट से बाइक सुपुर्दगी देश लेकर अपनी बाइक काे छुड़ाने थाने पर पहुंचा ताे मालखाने में जब्त अारजे 23 एसवी 8751 नंबराें की हीराे एचएफ डीलक्स बाइक गायब मिली। पुलिस ने सभी वाहन तलाशे तो बिना नंबर की बाइक भी नहीं मिली : जांच हुई तो पुलिस चौंक गई। पता चला कि एक और बाइक चोरी हो गई। 17 जून 2020 में बाइक पर अवैध शराब लेकर जा रहे युवक महीपाल से माैके पर बरामद की गई बिना नंबरी हीराे स्पलेंडर बाइक भी थाने से गायब है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : पुलिस के चंगुल में फंसे वाहन चोर गैंग के 6 बदमाश, जब्त की गई 13 बाइक

# जोधपुर : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत, जा रहे थे शादी समारोह में होने शामिल

# श्रीगंगानगर : दो स्कूलों ने की कोरोना नियमों की अनदेखी तो एसडीएम ने लगा दिया 5 हजार का जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com